संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Fri, 12 Dec 2025 12:49 PM IST

पीड़ित ने बताया कि देर रात तक वह मोबाइल देखता रहा। सुबह उठा तो घर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। घर से जेवरात सहित नकदी गायब थी। चोराें ने एक ही गांव के दो घरों को अपना निशाना बनाया है।


Jhansi: Cash and jewellery stolen from two houses

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : संवाद



विस्तार


सर्दी बढ़ते ही चोर सक्रिय हो गये हैं। थाना मऊरानीपुर इलाके में चोरों ने एक ही गांव के दो घरों में ताले चटका कर हाथ साफ कर दिए। घटना के बाद से क्षेत्र में लोग भयभीत हैं ग्रामीणें ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। वारदात ग्राम पंचायत देवरीघाट की है। पीड़ित ने बताया कि वह देर रात तक मोबाइल देखता रहा सुबह जागने पर घटना का पता चला।

Trending Videos

चोरों ने गुरुवार, शुक्रवार की रात्रि में अलग-अलग मोहल्लों से दो घरों से गोदरेज, बक्सों व संदूकों में रखे रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए हैं। सुबह जब परिजनों ने उठने के बाद घर में सामान बिखरा हुआ देखा तो होश उड़ गए। आनन-फानन में डायल 112 पुलिस को जानकारी दी गई। गहरी नींद में सो रहे परिजनों को चोरी की जानकारी शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े पांच बजे जागने पर हुई। चोरी की इस बड़ी घटना हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त और अधिक सतर्क होकर की जायें। पीड़ित बृजेन्द्र श्रीवास ने बताया कि घर में बहन तथा हम दोनों भाईयों के संयुक्त जेवरात एक साथ रखे हुए थे। जो चोरी हो गए जिसकी लाखों रुपयों की कीमत है। पीड़ितों ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच करती हुई…







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें