राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी विभाग दीनदयाल नगर के युवा सम्मेलन का सोमवार को आवास विकास में समापन हुआ। मुख्य वक्ता कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश ने कहा कि युवा जागरण के जरिये ही राष्ट्र को समर्थ और संगठित बनाया जा सकता है। युवाओं को न सिर्फ शिक्षित बनाना है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी ऊर्जा का सही उपयोग भी करना है।
उन्होंने कहा कि युवा जागरण के जरिये ही राष्ट्र को समर्थ और संगठित बनाया जा सकता है। जोर दिया कि वर्तमान में युवाओं को न केवल शिक्षित होना है बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी ऊर्जा का सही उपयोग भी करना है। युवा जागरण ही विकसित भारत की पहली सीढ़ी है। युवाओं के सामाजिक दायित्वों और विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व के साथ समाज के हर वर्ग को एकजुट करने का आह्वान किया। युवाओं ने भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों से जुड़े रहने का संकल्प लिया। इस दौरान संघ के विभाग संघ चालक शिव कुमार भार्गव, महानगर संघ चालक जय सिंह सेंगर, नगर संघ चालक महेश नगाइच, सचिन, गोविंद भावे, वयम, आलोक, कमल, चंद्रप्रकाश मौजूद रहे।
