रक्सा के बहुउद्देशीय सहकारी समिति में घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद न मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा भड़क उठा। किसानों ने समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दरवाजे पर ताला जड़ दिया। नारेबाजी भी की। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर समिति पदाधिकारियों को बाहर निकाला।

फसलों में इस समय यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है। बुधवार सुबह आठ बजे से ही रक्सा सहकारी समिति के सामने किसानों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। उनका कहना था कि कई घंटे खड़े रहने के बाद भी खाद काउंटर नहीं खुला। दोपहर करीब तीन बजे तक खाद वितरण न होने से उनका गुस्सा भड़क उठा।

किसानों ने समिति के कमरे में बैठे अध्यक्ष बनवारी लाले साहू, सचिव कमलेश यादव, ऑपरेटर नरेंद्र को कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। खाद का वितरण न होने तक ताला खोलने को राजी नहीं हो रहे थे। रक्सा थाने से पुलिस भी जा पहुंची। किसी तरह नाराज लोगों को शांत कराया।

थानाध्यक्ष रूपेश कुमार का कहना है कि सहकारी समिति में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल मांगा गया था। इसको देखते हुए वहां पुलिसकर्मियों को भेजा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *