महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव और विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में रानी महल और किला में प्रवेश निशुल्क रहा। इस दौरान स्थानीय और बाहर से आए 4985 पर्यटकों ने इन दोनों ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार किया।
पुरातत्व विभाग ने बुधवार को भीड़ के कारण सुरक्षा और साफ-सफाई के भी पुख्ता इंतजाम किए। प्रवेश द्वार से लेकर किले के अंदर तक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। पुरातत्व संरक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि झांसी के अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित विदेशी पर्यटक भी किले का दीदार करने पहुंचे। विदेशी पर्यटकों का भी प्रवेश निशुल्क रहा। महाराष्ट्र से आए पूजा और प्रसाद अड़के ने वहां के रखरखाव को बेहतर बताया। शाम को रानी के किले में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अभिषेक सिंह, कुश मिश्रा, सागर रायकवार, दीपक प्रजापति, बब्लू, दीपक, शिवप्रताप मौजूद रहे।
