सूर्य के उत्तरायण में आने के बाद मौसम एवं बाजार खिल उठा है। जहां वसंत ऋतु ने अपने आगमन की दस्तक दे दी है। वहीं, फरवरी एवं मार्च में होने वाली शादी सीजन ने कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। ज्यादातर विवाह घर, कैटरिंग एवं बैंड बाजे बुक हो चुके हैं।
खरमास होने के कारण पिछले एक माह से सभी मांगलिक कार्य थमे हुए थे। 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर धार्मिक मान्यता के अनुसार मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो गए हैं। ऐसे में शादी सीजन के लिए लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दी है। स्थानीय बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार दो फरवरी को शुक्र उदय हो जाएंगे। इसके पश्चात फरवरी में नौ एवं मार्च में पांच विवाह लग्न की शुभ तिथियां हैं। आचार्य सुबोध शास्त्री के अनुसार इससे पहले 23 जनवरी को वसंत पंचमी है, जिसे अबूझ मुहूर्त तिथि माना जाता है, लोक मान्यता एवं परंपरा के अनुसार विवाह कार्य होंगे।
शादी का सीजन फरवरी में शुरू हो जाएगा। मांगलिक कार्यों एवं विवाह के लिए ज्यादातर विवाह घर व मैरिज हॉल की बुकिंग लोग कर चुके हैं। वसंत पंचमी पर भी विवाह कार्य के लिए कई विवाह घर बुक हो गए हैं। – विवेक दत्त स्वामी, केंद्रीय अध्यक्ष, बुंदेलखंड विवाह स्थल एसोसिएशन
फरवरी एवं मार्च में विवाह लग्न की तिथियां अच्छी हैं। लोगों में शादी सीजन को लेकर उत्साह है। राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती एवं बुंदेली व्यंजनों को विवाह एवं मांगलिक कार्यक्रमों के भोजन मेन्यू में शामिल कर रहे हैं। – विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष, हलवाई मजदूर यूनियन झांसी
डीजे एवं परंपरागत बैंड-बाजे की मांग हमेशा की तरह सदाबहार है। फरवरी एवं मार्च में होने वाली शादियों तथा वसंत पंचमी पर होने वाले विवाह आयोजनों के लिए डीजे व बैंड की बुकिंग अच्छी हो रही है।
– मोनू प्रताप, अध्यक्ष, बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन झांसी
