झांसी से वाराणसी जाने के लिए बृहस्पतिवार से एसी बस सेवा शुरू हो गई है। शासन से दो नई बसें राज्य सड़क परिवहन निगम झांसी डिपो को मिल गई हैं। उरई, कानपुर, प्रयागराज के रास्ते वाराणसी पहुंचने वाली एसी बस झांसी से शाम 5 बजे रवाना होगी। झांसी से वाराणसी तक प्रति यात्री के लिए 1289 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम संतोष कुमार ने बताया कि अब झांसी से वाराणसी तक यात्री सुगमता से आ-जा सकेंगे। एक बस झांसी से वाराणसी जाएगी तो दूसरी बस वाराणसी से झांसी के लिए चलाई जाएगी। यह बस झांसी से शाम 5 बजे चलेगी जो उरई, कानपुर एवं प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक जाएगी। उन्होंने बताया कि झांसी से उरई जाने वाले यात्री 281 रुपये, झांसी से कानपुर 559, झांसी से प्रयागराज 1009 एवं झांसी से वाराणसी का किराया 1289 निर्धारित किया गया है। वाराणसी से झांसी आने वाली बस दोपहर 1:30 बजे चलेगी जो प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टैंड से शाम पांच बजे छूटेगी।

जनरथ की जगह लेगी नई एसी बस

परिवहन निगम के आरएम संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व में इसी समय पर जनरथ बस टू वाई थ्री संचालित होती थी। जो पुरानी होने के बाद पिछले छह माह से बंद चल रही है। नई एसी बसों के संचालित होने से यात्री सीधे उरई, कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें