नंदनपुरा प्रथम (वार्ड संख्या-35) के कई मोहल्लों में गैस लाइन बिछाने के लिए गलियों में खोदाई कराई गई थी लेकिन करीब डेढ़ साल बाद भी इनकी मरम्मत नहीं कराई गई। इस वजह से गलियां जगह-जगह से टूटी हुई हैं। पाइप लाइन बिछाने का काम भी पूरा नहीं हुआ। गलियों के क्षतिग्रस्त होने से रोजाना महिलाएं एवं बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

नंदनपुरा महानगर के प्रमुख वार्डों में शुमार है। नंदनपुरा, ट्यूबवेल रोड, सूर्यपुरम कॉलोनी, दीनदयाल नगर समेत अन्य मोहल्लों में करीब 12 हजार लोग रहते हैं। वार्ड के अधिकांश मोहल्लों में साफ-सफाई, पेयजल किल्लत, टूटी गलियों जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित सफाई न होने से नालियों में झाड़ियां उग आई हैं। गैस और जलापूर्ति के लिए कई बार गलियां खोदी गईं। अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। इस वजह से सड़क ऊंची-नीची हो गई। महिला दोपहिया चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाती हैं। गैस कनेक्शन दे दिया गया लेकिन आपूर्ति नहीं हो रही है। यही हाल पाइप लाइन का है। कनेक्शन तो दे दिया लेकिन अब तक नल में पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि गर्मियों में भी यही हाल रहा तो उनके सामने संकट खड़ा हो जाएगा। सूर्यपुरम कॉलोनी तक पहुंचने की पुलिया जर्जर हो चुकी है।

यह बोले वार्डवासी

गैस और पाइप लाइन बिछाने के लिए गलियों को खोद डाला गया। काम पूरा होने के बाद उसे आधे-अधूरे तरीके से सही कराया गया। इससे स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं।– अलख प्रकाश

सूर्यपुरम कॉलोनी से नाले के पास जाने के लिए बनी पुलिया टूट चुकी है। आने जाने में असुविधा होती है। इस पुलिया से होकर खातीबाबा की मुख्य सड़क पर पहुंचते हैं। इसका निर्माण जरूरी है। अनिल श्रीवास्तव

पानी की सुविधा के लिए पाइप लाइन डाल दी गई, घरों में कनेक्शन भी दे दिया गया पर पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही। यदि गर्मियों में यही हाल रहा तो समस्या खड़ी हो जाएगी। महाशक्ति

नालियों में स्लैब बनाने की जरूरत है। इससे मच्छर नहीं पनप सकेंगे। कई स्थानों पर नालियां खुली हैं लेकिन उन पर ड्रेन कवर नहीं लगा है।– आनंद त्रिवेदी

यह बोले पार्षद

वार्ड में ढाई साल में कई कार्य करवाए गए। जहां-जहां जर्जर बिजली के खंभे एवं तार हैं उनको बदलवाया गया। खासकर जर्जर सड़क सुधारने पर जोर है। जल भराव की समस्या दूर करने के लिए दो बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है। 55 नए पोल लगवाए। 200 स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया। वार्ड में दो स्थानों पर हाई मास्ट लगवाए। साथ ही कई प्रस्ताव पर काम अभी होना है। सड़क निर्माण के आठ प्रस्ताव, पांच सोलर सिंगल स्ट्रीट लाइट, दो सोलर हाईमास्ट, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। आशीष तिवारी, पार्षद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *