भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र राय का मंगलवार को झांसी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यहां से वह कई गाड़ियों के काफिले के साथ जीवनशाह स्थित निजी होटल पहुंचे, जहां उनका सम्मान समारोह हुआ।

महाराष्ट्र के शिरडी अधिवेशन में झांसी के उद्योगपति वीरेंद्र राय को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय सभा में अध्यक्ष पद के लिए उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। उसके बाद पहली बार झांसी आगमन पर काफी संख्या में समाज के लोग, व्यापारी और उद्योगपति, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग दोपहर डेढ़ बजे से रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे थे। दोपहर सवा तीन बजे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ट्रेन से झांसी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ उन्हें फूल मालाएं पहनाई गईं। वहीं, होटल एंबियंस में हुए सम्मान समारोह के दौरान रामस्वरूप राय कक्का, श्रीराम राय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे, रविंद्र राय, बीडी राय, एडवोकेट रामेश्वर राय, प्रेमचंद राय, जुगल शिवहरे, भरत राय, अनूप शिवहरे, राजकुमार राय, कैलाश राय मौजूद रहे।

वीरेंद्र राय के स्वागत का वीडियो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें