दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर सोमवार भी कोहरे का असर दिखाई दिया। देश की प्रीमियम ट्रेनें वंदेभारत सवा दो घंटे, शताब्दी साढे तीन घंटे और मुंबई राजधानी चार घंटे की देरी से झांसी पहुंची। साथ ही दिल्ली से आने वाली अधिकांश दो से साढे चार घंटे की देरी से चल रही है। गाड़ियों की लेट-लतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।

Trending Videos




कोहरे की धुंध में रविवार से बिगड़ी ट्रेनों की चाल सोमवार भी जस की तस रही। निजामुद्दीन से रानी कमलापति जाने वाली वंदेभारत (20172) 2:20 घंटे, नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12002) 3:38 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई राजधानी (22222) 4घंटे, फिरोजपुर से चलकर मुंबई जा रही पंजाब मेल(12138) 03 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर कन्याकुमारी जा रही कन्याकुमारी एक्सप्रेस (12642) 2:49घंटे, हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जा रही मंगला एक्सप्रेस(12618) 2:49 घंटे, अमृतसर से चलकर विशाखापट्टनम जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस(20808) 2:56 घंटे, हरजत निजामुद्दीन से चलकर यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर संपर्कक्रांति(12650) 3:49घंटे, फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट(20424) 1:57 घंटे, अमृतसर से चलकर नागपुर जा रही नागपुर एक्सप्रेस(22126) 1:09घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस(12190) 3:49घंटे, अमृतसर से चलकर नांदेड जा रही सचखंड एक्सप्रेस (12716) 3:04घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस (12191) 2:29 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस (12410) 1:47घंटे, हजरत निजामुद्दीन से वाक्कोडिगामा जा रही गोवा एक्सप्रेस(12780) 2:24घंंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर सिकंदराबाद जा रही दूरंतो एक्सप्रेस(12286) 2:30घंटे सहित तेलंगाना एक्सप्रेस, चैन्नई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से झांसी पहुंची। गाड़ियों के घंटों देरी से चलने के कारण यात्री परेशान रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *