पहली बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की साइट के साथ करेक्शन (संशोधन) विंडो खुलेगी। जिस दिन फार्म भरना बंद होगा, उसी दिन विंडो भी बंद कर दी जाएगी।

बुंदेलखंड विवि ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय हुआ कि 10 फरवरी से फार्म भरवाया जाएगा। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परीक्षा करवाई जाएगी। बैठक में स्टेट कॉर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह, राज्य नोडल अधिकारी कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार, स्टेट कॉर्डिनेटर प्रो. सौरभ श्रीवास्तव व प्रो. डीके भट्ट व कंट्रोल रूम प्रभारी डाॅ. सुनील त्रिवेदी मौजूद रहे। सूत्र बताते हैं कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा फार्म भरवाने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान बताया गया कि पंजीकरण कराने के बाद काफी विद्यार्थी फार्म नहीं भरते हैं। गत वर्ष करीब 45 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण तो कराया मगर फार्म नहीं भरा। अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा फार्म कंप्यूटर सेंटरों पर भरवाते हैं। ऑपरेटर की जल्दबाजी या फिर तकनीकी वजह से कई अभ्यर्थियों के फार्म में गलत सूचना अंकित हो जाती है। विवि समय-समय पर करेक्शन विंडो खोलता है। करेक्शन न होने तक अभ्यर्थी परेशान रहते हैं। अभ्यर्थी लगातार कंट्रोल रूम में फोन करते रहते हैं। ऐसे में यदि फार्म भरने की प्रक्रिया से ही करेक्शन विंडो खोल दी जाए तो काफी राहत मिलेगी।

स्टेट कॉर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि पहली बार ऐसा होगा कि फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने के चार दिन बाद ही करेक्शन विंडो खोल दी जाएगी। तय हुआ है कि जिस दिन फार्म भरना बंद होगा, उसी दिन करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *