अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Thu, 29 Jan 2026 12:37 PM IST

नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने महानगर में सफाई व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी के ढेर देख उन्होंने अफसरों को फटकारते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Jhansi: Municipal Commissioner gets furious after seeing garbage scattered on the road.

नगर आयुक्त आकांक्षा राणा
– फोटो : फेसबुक



विस्तार


नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने बुधवार को महानगर के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कई जगह सड़क पर ही जनरेटर रखा मिला। गंदगी के ढेर भी मिले। नगर आयुक्त ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार लगाई। गंदगी फैलाने वालों से पेनाल्टी वसूलने के निर्देश दिए।

Trending Videos




नगर आयुक्त ने सबसे पहले सिविल लाइंस में सीएम ग्रिड का निर्माण कार्य देखा। यहां कई जगह कूड़ा जमा हुआ था। ध्यानचंद स्टेडियम के सामने एसबीआई मुख्य शाखा के पास गंदगी फैली थी। उन्होंने आसपास के दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सड़क पर खोखे समेत कई जनरेटर खड़े मिले। उन्होंने चित्रा चौराहे से बीकेडी के बीच अवैध खोखे हटाने के निर्देश दिए। दुकानदारों को तीन दिन में डस्टबिन न रखने पर पेनाल्टी लगाने की चेतावनी दी। स्टेशन रोड पर जगह-जगह अतिक्रमण देख उन्होंने नाराजगी जताई। पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क पर रखा जनरेटर हटाने को कहा। न हटाने पर जब्ती की चेतावनी दी। डिवाइडरों पर पौधे सूखे मिलने पर मातहतों को फटकार लगाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें