गुरसराय के बंका पहाड़ी गांव के पास बृहस्पतिवार देर-शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बीएसएफ में तैनात जवान सुरेंद्र अहिरवार उर्फ सोनू (28) समेत दो युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नाजुक हाल में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से दोनों के घर में रोना-पिटना मचा है।

बंका पहाड़ी निवासी सुरेंद्र अहिरवार बीएसएफ में सिपाही थे। उनकी तैनाती मेघालय में थी। दस महीने पहले सोनू की उल्दन निवासी करिश्मा से सगाई हुई थी। मार्च में शादी तय थी। परिजनों ने बताया कि शादी की तैयारी के लिए सुरेंद्र 6 जनवरी को छुट्टी लेकर गांव आए थे। बृहस्पतिवार को बाइक से खेत गए थे। वहां से शाम करीब सात बजे लौट रहे थे। जैसे ही वह बंका पहाड़ी गांव के पास पहुंचे, सामने तेज रफ्तार बाइक आ गई। दोनों बाइक चालक संभाल नहीं सके। उनकी बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। बाइक पर सुरेंद्र अकेले थे जबकि दूसरी बाइक पर जसवंत प्रजापति (34) एवं उनका दोस्त राजकुमार सवार थे। तीनों सड़क पर जा गिरे। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। विधायक जवाहर लाल राजपूत उधर से गुजर रहे थे। हादसा देख उन्होंने अपना काफिला रोक लिया। तीनों घायलों को उन्होंने सीएचसी भिजवाया। हालत नाजुक होने पर यहां से तीनों मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिए गए। शुक्रवार तड़के सुरेंद्र एवं जसवंत ने दम तोड़ दिया। नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव के मुताबिक राजकुमार का उपचार चल रहा है।

पुलिस में सिपाही थे सुरेंद्र के पिता

सुरेंद्र दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई देवेंद्र प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि तीन बहनों की शादी हो चुकी है। सुरेंद्र के पिता श्यामलाल अहिरवार यूपी पुलिस में सिपाही थे। 25 साल पहले पांव टूट जाने के बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया था। सुरेंद्र की मां जानकी की मौत हो चुकी है।

स्नान करके लौट रहा था जसवंत

टोड़ी फतेहपुर के राजापुर गांव निवासी जसवंत प्रजापति (34) मकर संक्रांति पर स्नान के लिए ओरछा गया था। साथ में अपने दोस्त राजकुमार को भी लेकर गया था। शाम को दोनों बाइक से लौट रहे थे। जसवंत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में पत्नी मनोजी समेत दो बेटे 13 साल का पीयूष और 9 साल का विशु है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *