शादी समारोह से लौट रहे स्कूटी सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना थाना बड़ागांव इलाके में देर रात की बताई गई है। दोनों युवक एक होटल में साथ-साथ काम करते थे।
थाना प्रेमनगर अंतर्गत बुद्ध विहार कालोनी निवासी 35 वर्षीय वरुण अग्रवाल व उत्तराखण्ड के जिला टिहरी गढ़वाल निवासी 34 वर्षीय सन्दीप सिंह स्कूटी पर सवार होकर बड़ागांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात लौटते वक्त थाना बड़ागांव इलाके के झांसी-कानपुर हाईवे पर पीछे से वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर घर पहुंची परिवार के लोगों चीख पुकार मच गई। पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई है।
