बुधवार दोपहर सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी के पास ट्रक ने राधा स्वामी सत्संग में शामिल होकर लौट रहे स्कूटी सवार दपंती को कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने पत्नी की मृत घोषित कर दिया जबकि पति की हालत नाजुक होने पर उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे तलाशने में जुटी है।
पति है सराफा कारोबारी
कोतवाली के राई का ताजिया मोहल्ला निवासी हरीश सोनी सराफा कारोबारी हैं। बुधवार सुबह पत्नी शोभा (55) के साथ ग्रासलैंड के पास बने राधा स्वामी सत्संग भवन में आयोजित सत्संग में शामिल होने गए थे। दोपहर करीब ग्यारह बजे सत्संग खत्म होने के बाद दंपती स्कूटी से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जैसे ही दंपती पाल कॉलोनी के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। ट्रक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल अस्पताल भिजवाया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने शोभा को मृत घोषित कर दिया। हरीश की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है। हादसे की खबर लगते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते आ गए।
दो महीने पहले ही मकान में खोली थी नई दुकान
हरीश के परिजनों ने बताया कि वह पहले राई का ताजिया मोहल्ला में रहते थे। करीब दो माह पहले ही उन्होंने दतिया गेट के बाहर नया मकान बनवाया था। यहां उन्होंने नई दुकान खोली। पूरा परिवार कुछ महीने पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था। नई दुकान में हरीश के साथ उनका छोटा बेटा दीपेश बैठते थे। हरीश हर बुधवार एवं रविवार को राधा स्वामी सत्संग में शामिल होने जाते थे। पिछले कई साल से वह इसमें शामिल हो रहे थे। परिवार में दो बेटे हैं। छोटा बेटा दीपेश यहां रहता है जबकि बड़ा बेटा देवेश हैदराबाद में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है।
