गरौठा से सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उनकी तीन जगहों पर स्थित 20.26 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली। कुर्क हुई अचल संपत्ति में पूर्व विधायक की पत्नी मीरा यादव, पुत्र दीपांकर, भाई आनंद यादव, बहू संध्या देवी भी सह खाते धारक हैं। एक चार पहिया वाहन भी कुर्क हुआ। तीन साल पहले भी प्रशासन करीब 500 करोड़ की संपत्ति जब्त का चुका है। पुलिस अफसरों का कहना है अभी कार्रवाई पचास फीसदी हुई है। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई जगह बेशकीमती अचल संपत्तियां हैं। आगे कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है।

Trending Videos

पत्नी एवं बेटे भी थे सह खातेधारक, सभी जगह लगाए गए सरकारी बोर्ड

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम एवं तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस एवं राजस्व की साझा टीम कार्रवाई करने पहुंची। पुलिस टीम सबसे पहले पूर्व विधायक के करगुवा स्थित आवासीय प्लॉट पहुंची। इस प्लॉट में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव समेत उनका पुत्र एवं एसआर रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक दीपांकर यादव, भाई आनंद कुमार एवं बहू संध्या देवी सहखाते धारक हैं। पहले पुलिस ने डुगडुगी पिटवाई। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने जमीन के कुर्क किए जाने का माइक से एलान किया। कुर्क संपत्ति के बाहर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया। बताते हैं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की योजना यहां आवासीय कॉलोनी विकसित करने की थी, लेकिन सत्ता की ताकत न होने से यह काम आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद पुलिस भगवंतपुरा स्थित मून सिटी पहुंची। यह जमीन पूर्व विधायक दीप नारायण एवं उनकी पत्नी मीरादेवी के सहखाते में है। इसी तरह बनगुआं में भी जमीन कुर्क हुई। इस जमीन में उनका भाई आनंद सहखाते धारक है।

पूर्व विधायक दीप नारायण के खिलाफ 20 नवंबर को भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने मोंठ थाने में डकैती एवं रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस पूर्व विधायक की तलाश में जुटी है। पूर्व विधायक के सामने न आने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कुर्की कार्रवाई आरंभ की है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *