समर्थ पोर्टल की तकनीकी खामियां अभी भी दूर नहीं हुई हैं। यही वजह है कि यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर के काफी विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। अब फिर मजबूर होकर बीयू प्रशासन फार्म भरने की तिथि दो दिसंबर तक बढ़ाने जा रहा है। ऐसे में परीक्षाएं आठ दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
बीयू प्रशासन ने समर्थ पोर्टल पर ही सभी वर्ष की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भरवाने का फैसला लिया। इसके चलते फार्म भरवाने का महीनों प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। अंत में तय हुआ कि तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म बीयू की वेबसाइट पर भरवाए जाएंगे। चूंकि यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर के दाखिले समर्थ पोर्टल पर हुए हैं, इसलिए परीक्षा फार्म भी इसी पर भरवाए जाएंगे। हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी तकनीकी खामी की वजह से परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। अब बीयू प्रशासन फिर फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने जा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि समर्थ पोर्टल की तकनीकी खामियां दूर कराई जा रही हैं। यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरवाने की तिथि दो-तीन दिन के लिए बढ़ाई जाएगी। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि परीक्षाएं आठ दिसंबर से शुरू कराई जाएं।
