नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर ने सोमवार को सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराएं। अगर कोई गुंडा, माफिया कब्जा किए है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
मंत्री बोले कि एक विभाग द्वारा सड़क बनाने और दूसरे द्वारा खोदने का मामला भी संज्ञान में आया है। जल निगम और गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया था। 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है, जो भी सड़कें खराब हैं उन्हें दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री को अफसरों ने बताया कि समय-समय पर नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उनका संरक्षण भी किया जाता है। मंत्री ने निर्देश दिए कि कब्जामुक्त संपत्ति का संपूर्ण रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के संबंध में पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि योजना में आवेदनकर्ताओं का सर्वे कराते हुए अधिकतम लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान मेयर बिहारी लाल आर्य, नगर आयुक्त आकांक्षा राणा, अपर नगर आयुक्त राहुल कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, एडीएम वरुण पांडेय मौजूद रहे।
‘साहू समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा’
सर्किट हाउस में साहू समाज की बैठक में नगर विकास मंत्री और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा कि साहू समाज को भी एकजुटता का परिचय देना होगा। प्रदेश प्रभारी जगदीश साहू बोले कि यदि सभी प्रदेश अध्यक्ष के विचारों का अनुसरण करें तो सरकार और संगठन दोनों में सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। भाजपा जिला महामंत्री अमित साहू ने कहा कि साहू समाज आज भी राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। जब तक समाज के पास राजनीतिक कुंजी नहीं होगी, तब तक समग्र विकास संभव नहीं है। इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष सचेंद्र साहू, राकेश साहू, पार्षद प्रियंका साहू, पार्षद बालस्वरूप साहू, गुरु प्रसाद साहू, सुरेंद्र साहू, गोविंद दास साहू, गोपाल साहू, डॉ. आरसी साहू, कुसुम साहू मौजूद रहे।
