नगरा में सांसद की जमीन पर जालौन के युवक ने फर्जीवाड़ा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले लिया था। मामला गरमाने के बाद संयुक्त कृषि निदेशक के आदेश पर विभागीय कर्मी धर्मराज मीणा ने युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
1.64 लाख का बीमा क्लेम लिया
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा है। सामुदायिक सेवा केंद्र के जरिये 2.48 हेक्टेयर जमीन पर फसल का बीमा कराया था। बीमा कराने वाले रितिक तिवारी ने अपना पता नौगवां दिया है, जबकि उसका खाता जालौन के डकोर स्थित इंडियन बैंक में है। रितिक ने इस जमीन पर 1.64 लाख का बीमा क्लेम लिया है।
सांसद के संज्ञान में आने पर मामला दर्ज
जब इस जमीन की खतौनी निकाली गई तो यह जमीन सिविल लाइन निवासी सांसद अनुराग शर्मा पुत्र पंडित विश्वनाथ शर्मा के नाम पर दर्ज है। इसकी जानकारी होने पर सांसद ने आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। डीडी कृषि एमपी सिंह के निर्देश पर प्रेमनगर थाने में रितिक के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के सहारे सरकारी योजना का लाभ लेने का मामला दर्ज कर लिया है।
जल्द शुरू होगी तहसीलवार जांच
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तहसीलवार टीम बनाई गई है। जांच के संबंध में बृहस्पतिवार को पत्र प्राप्त हो गया है। एक दो दिन में तहसीलवार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जांच की जाएगी।
