वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस के एम-1 कोच में सांप दिखाई देने पर शुक्रवार शाम यात्रियों में खलबली मच गई। वन विभाग के साथ मिलकर जीआरपी व आरपीएफ ने कोच में छानबीन की। सांप न मिलने पर गाड़ी को आगे रवाना किया गया।
अहमदाबाद से चलकर वाराणसी जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19167) के एम-1 कोच में सांप निकलने की शिकायत यात्रियों ने टिकट चेकिंग स्टॉफ से की। उन्होंने इसकी जानकारी झांसी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद ललितपुर स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने कोच में छानबीन की। लेकिन ठहराव के समय को देखते हुए झांसी स्टेशन को सूचना दी गई। प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन के आते ही आरपीएफ व जीआरपी के साथ वन विभाग के कर्मियों ने कोच में जांच की। यात्रियों ने बताया कि सीट नंबर 47 के पास सांप देखा गया। टीम ने सीट नंबर 41 से 48 तक सांप की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। गाड़ी को निर्धारित समय शाम 7:45 बजे रवाना किया गया। थाना प्रभारी आरपीएफ बिरजेंद्र कुमार ने बताया कि कोच में सांप निकलने की सूचना मिली थी।
