खस्ता माली हालत से जूझ रहे नगर निगम ने वसूली बढ़ाने के लिए मंगलवार को हाउस टैक्स के 20 बड़े बकायेदारों के नाम चौराहों पर सार्वजनिक करते हुए स्मार्ट सिटी एलईडी से प्रसारित करना शुरू कर दिया। निगम प्रशासन का कहना है कि हाउस टैक्स जमा करने में कोताही करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी होगी।
नगर निगम प्रशासन ने कुछ दिनों पहले बड़े बकायेदारों की सूची जारी की थी। झोकनबाग का प्रकाश रीजेंसी, रामजीत छावड़ा, अविनाश, गोदावरी बाई, राजेंद्र जगन्नाथ प्रसाद, संध्या देवी, कन्हैयालाल, जय बालाजी, अशोक होटल, मस्जिद मार्केट, खेत सिंह, केजीएन गेस्ट हाउस, राम सहाय यादव, कैलाश साहू, रितांसी मैरिज गार्डन, काशीराम कुशवाहा, भारत सिंह कुशवाहा एवं दुर्गिया के नाम शामिल हैं। इनको एक सप्ताह की मोहलत दी गई थी लेकिन समय बीत जाने के बावजूद अधिकांश भवन स्वामियों ने संपर्क नहीं किया। इसके बाद निगम प्रशासन ने इन बकायेदारों की सूची चौराहों पर सार्वजनिक कर दी। मंगलवार को इलाइट चौराहा, बीकेडी, मेडिकल कॉलेज के पास समेत अन्य इलाकों में इनका प्रसारण हुआ।
नगर आयुक्त आकांक्षा राणा का कहना है कि बकायेदारों से सख्ती की जाएगी। टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
