
मृतक कमल नंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के हरदा जिले के 52 वर्षीय तिमरौनी निवासी कमल नंद मैहर दिल्ली में जूते-चप्पल का कारोबार करते थे। परिवार के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाने के लिए वे अपने घर जा रहे थे। वह गाड़ी संख्या 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार थे।
ट्रेन के दतिया से आगे बढ़ने पर वह अचानक बेहोश हो गए। यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर रेल चिकित्सक ने उन्हें अटैंड किया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।