आंतिया तालाब के समीप के पॉवर सोल्यूशन व्यापारी से 26.50 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।
बीकेडी चौराहा सिविल लाइन निवासी सुदीप सिंघल की आंतिया तालाब के पास योग पॉवर सोल्यूशन के नाम से सोलर पैनल का शोरूम है। सुदीप ने बताया ।कि 20 नवंबर को मोहित सिंह शो-रूम पर आया और खुद को देश की प्रतिष्ठित पॉवर सोल्यूशन फर्म का कर्मचारी बताया। व्यापार बढ़ाने का झांसा दिया। कहा कि वह रियायत पर उसे सीधे कंपनी से माल पहुंचा सकता है। मोहित के झांसे में आकर दीपक ने उसे 32 लाख का ऑर्डर दे दिया। उसके कहने पर एक से नौ दिसंबर के बीच उसके बताए हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बैंक खाते में 26.50 लाख रुपये विभिन्न तिथियों में ट्रांसफर कर दिए। मोहित ने उसी के जीएसटी नंबर पर ई-बिल जारी कर आश्वासन दिया कि माल निकल चुका है, ग्वालियर पहुंच रहा है। इसके बाद मोहित ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
सुदीप को ठगी का संदेह हुआ तो उसने जीएसटी नंबर से जानकारी की। पता चला कि उक्त व्यक्ति मोहित नहीं बल्कि जालौन के कुठौंद का रहने वाला है। 26.50 लाख रुपये की ठगी होने पर इसकी शिकायत दीपक ने साइबर सेल थाना पुलिस से की। साइबर सेल ने दीपक के बताए बैंक खाते को सीज कर दिया, लेकिन इस बीच ठग पूरा रुपया निकाल चुका था। महज साढे़ तीन लाख रुपये शेष थे। व्यापारी नेता संजय पटवारी ने बताया कि एसएसपी से शिकायत कर सुदीप का रुपया वापस कराने की मांग की गई है। इस दौरान सुदीप सिंघल, धर्मेंद्र अग्रवाल, डॉ विवेक बाजपेयी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
