
हादसे का शिकार हुई पुलिस की जीप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज शनिवार की सुबह दतिया से ललितपुर जा रहे थे। उनकी सुरक्षा में दतिया बॉर्डर से ललितपुर बॉर्डर तक के लिए झांसी पुलिस लगी हुई थी। पुलिस की गाड़ी जज की गाड़ी के पीछे चल रही थी। इसी दौरान रक्सा थाना इलाके के डेली में अनियंत्रित होकर पुलिस की जीप पलट गई।
इसमें पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक बृजेश कुमार, सिपाही फूल सिंह, राहुल समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना के बाद झांसी पुलिस ने जज की सुरक्षा में दूसरे पुलिसकर्मियों का इंतजाम कर उन्हें ललितपुर के लिए रवाना किया।
बता दें कि हाईवे पर जिस जगह घटना हुई है, वहां सड़क पर कई गड्ढे हैं और आए दिन वाहन गड्ढों में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। इन हादसों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।