शनिवार तड़के झांसी-ललितपुर हाईवे पर सिजवाहा तिराहे के पास जीएसटी टीम को देखकर भागते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झारखंड के पालूम निवासी पारस सिंह पुत्र शंकर दिल्ली से ट्रक लेकर बिलासपुर जा रहा था। ट्रक में परचून के सामान लदा हुआ था। जीएसटी की टीम सुबह सिजवाहा तिराहे के पास चेकिंग कर ही थी। चालक ने टीम को देखकर रफ्तार में भागने की कोशिश की। कुछ ही दूर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।चालक पारस उसके नीचे दब गया। उसके हाथ एवं पांव में गहरी चोट आई है। हादसे की सूचना पर बबीना टोल से पेट्रोलिंग टीम पहुंच गई। रक्सा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार का कहना है कि चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
