हीराकुंड एक्सप्रेस में संदिग्ध आतंकी की सूचना पर रविवार को दतिया स्टेशन पर हिरासत में लिए गए शिकायतकर्ता सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। शिकायतकर्ता दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी का रहने वाला है, जबकि तीनों संदिग्ध झांसी के नवाबाद थाने के तालपुरा के रहने वाले हैं।

Trending Videos



अमृतसर से चलकर विशाखापत्तनम की ओर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस के इंजन के पीछे लगे जनरल कोच में सवार दार्जिलिंग निवासी रमेश पासवान ने रविवार दोपहर साढे़ 12 बजे कोच में तीन संदिग्ध आतंकी होने की सूचना दी थी। दतिया में गाड़ी रोककर आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शिकायतकर्ता व तीनों संदिग्ध एच बिलाल जिलानी, फैजान व इशान खान निवासी तालपुरा थाना नवाबाद झांसी को हिरासत में ले लिया था। चारों से की गई लंबी पूछताछ के बाद दतिया पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। झांसी आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी बिरजेंद्र कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद का था। दतिया पुलिस ने सभी को छोड़ दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें