
झांसी मेडिकल कॉलेज
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बुधवार को झांसी में मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित मोर्चरी की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान कचरे से दो मानव खोपड़ी व मानव अंगों की बीस से अधिक हड्डियां बरामद हुईं। इस पर वहां मौजूद कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया।
बता दें कि सात दिसंबर को मोर्चरी में रखे गल्ला व्यापारी संजय जैन के शव की आंखें चूहे खा गए थे। जबकि, बीते रोज मोर्चरी के परिसर में खुले में तीन अज्ञात शव मिले थे। इन अव्यवस्थाओं के विरोध में कांग्रेसी पूर्व मंत्री की अगुवाई में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दरम्यान मोर्चरी की सफाई के दौरान मानव खोपड़ियां व हड्डियां बरामद हो गईं। इसमें कुछ अधजली हडि्डयां भी थीं। इसे लेकर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया।
उन्होंने दाषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि यह भी पता लगाया जाए कि यह खोपड़ियां व हड्डियां किसकी हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहौर का कहना है कि मोर्चरी में खोपड़ी व हड्डियों का मिलना गंभीर मामला है। इसकी गहराई से जांच कराकर तह तक जाया जाएगा। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।