झांसी मंडल के बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग एवं बस रेड टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे झांसी अरुण क्रांति यशोदास एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई।
जांच के दौरान ट्रेन नंबर 11801, 64612, और 20976 को बरुआसागर स्टेशन पर निर्धारित समय से अतिरिक्त ठहराव देकर गहन टिकट जांच की गई। अचानक की गई इस कार्रवाई से बचने के लिए कुछ बिना टिकट यात्री शौचालयों में छिपने लगे, जिन्हें बाहर निकाल कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कुल 156 बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर ट्रेन से उतार कर बस से रेलवे कोर्ट झांसी लाया गया। जहां इनसे कुल ₹1,14,860/- का जुर्माना वसूला गया।
इस प्रभावी अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ के कुल 29 कर्मचारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी कृष्णानंद तिवारी सहित रेलवे सुरक्षा बल व GRP के जवान भी उपस्थित रहे।