वार्षिक फास्टैग पास को शुरू हुए अभी दो माह ही हुए हैं, लेकिन झांसी से गुजरने वाले इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 7500 पहुंच गई है। इससे साफ है कि कार स्वामी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस नए सिस्टम को पसंद कर रहे हैं।
झांसी से होकर निकले कानपुर व ललितपुर हाईवे व्यस्ततम हाईवे में से हैं। दोनों तरफ पांच टोल प्लाजा ललितपुर स्थित विघा महर्रा, बबीना, एट, सेमरी, आटा टोल प्लाजा एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा बनाए गए हैं। इन टोल प्लाजा पर प्राइवेट वाहन स्वामियों को अभी 125 से 200 रुपये तक चुकाना पड़ता था। इससे उनकी जेब काफी ढीली होती थी। 15 अगस्त को एनएचएआई की ओर से लांच किए गए वार्षिक फास्टैग पास अब उनके लिए किफायती साबित हो रहे हैं। झांसी क्षेत्र के पांच टोल से गुजरने वाले वाहनों पर अब तक 7500 वार्षिक फास्टैग चस्पा मिला है।