उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से नौ नवंबर को जनपद के 20 केंद्रों पर वनरक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा-2025 होगी। यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे की पाली में होगी। परीक्षा में 8544 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी हाल में शामिल न हों, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र की गंभीरता से जांच करें। सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजा बंद किया जाएगा। इससे पहले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की संवेदनशीलता बताते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का सत्यापन कर लें ताकि कोई भी कमी न रहे। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा वाइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था देख लें। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कक्ष निरीक्षकों की ट्रेनिंग करा दी जाए।

केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षक समेत सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र खोलने, परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका की पैकिंग, परीक्षा से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के साथ ही शुचिता बनाए रखने के लिए एडीएम प्रशासन ने विशेष बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान एसपी सिटी प्रीति सिंह, डीआईओएस रति वर्मा, डीएसओ सौम्या अग्रवाल, डीपीओ सुरेंद्र पटेल, नेशनल हाफिज सिद्दीक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उस्मान खान मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *