सोमवार शाम इलाइट चौराहे पर क्रशर कारोबारी को टप्पेबाज ने निशाना बनाने की कोशिश करते हुए उनकी कार में रखे दो लाख रुपये नकद समेत लैपटॉप उड़ा दिया। इसकी भनक लगते ही क्रशर कारोबारी ने टप्पेबाज को दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी युवक को पकड़कर उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
शिवाजी नगर निवासी क्रशर कारोबारी ओमप्रकाश यादव शाम करीब साढ़े सात बजे कार से इलाइट चौराहा पहुंचे। कार से उतरकर उनका भाई दवा लेने मेडिकल स्टोर चला गया। वह कार में बैठे थे। तभी एक युवक ने उनके पास आकर कहा कि उनकी कार पंचर है। यह सुनकर वह कार से उतरकर पहिया देखने लगे। पास में कुछ नोट भी पड़े थे। वह कुछ समझ पाते, तभी युवक गेट खोलकर पीछे सीट पर रखा बैग उठाकर भागने लगा। यह देख ओम प्रकाश ने पीछाकर युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। आरोपी युवक को लेकर वह नवाबाद थाने पहुंची। थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक, आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।