Jhansi: A speeding car hits a bike and enters a shop, injuring three people including a policeman.

घटना थाना मऊरानीपुर कोतवाली इलाके के खदियन चौराहे की लाल पुलिया के पास की है। बताया गया कि पीएसी में तैनात राजेंद्र अपने भतीजे विक्की के साथ गांव पचवई से अपने दोस्त से मिलकर भदरवारा लौट रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पास की दुकान में जा घुसी। जहां 11 वर्षीय मासूम रमेश निषाद बैठा हुआ था। गाड़ी दुकान में घुसने के बाद कार खाई में पलट गई, जिससे मासूम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चाचा-भतीजे की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *