Jhansi: A young man shot a student and then shot himself, SSP informs.

थाना नवाबाद में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास रविवार दोपहर छात्रा को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ा दिया। सरेआम गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दोपहर करीब 2:15 बजे तालाब पुरा मोहल्ला निवासी मनीष साहू के साथ विश्वविद्यालय के पास खड़ा बात कर रहा था, तभी अचानक युवक ने तमंचा निकलकर छात्रा के ऊपर गोली चला दी। छात्रा खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान युवक ने भी खुद को कनपटी पर तमंचे रख कर गोली से उड़ा दिया। दोनों को अस्पताल लाया गया यहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि युवती की हालत नाजुक है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *