{“_id”:”6914198a36f511faa10fee7d”,”slug”:”jhansi-a-young-man-was-injured-in-a-cylinder-explosion-shattering-glass-in-nearby-houses-2025-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: सिलिंडर में विस्फोट होने से युवक घायल, आसपास के घरों के चटक गए शीशे, दमकल ने पहुंचकर आग पर पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 3:50 बजे गोलू गैस जलाने पहुंचा लेकिन पाइप और रेगुलेटर ठीक से कसा न होने से गैस रिसने लगी। थोड़ी देर में गैस की गंध अगल-बगल के घरों में पहुंच गई। उसी बीच गोलू दोबारा गैस जलाने पहुंच गया।
मौके पर फायर बिग्रेड की टीम – फोटो : स्वंय
विस्तार
मंगलवार शाम नवाबाद थाना के मोहनी बाबा इलाके में बीबीसी स्कूल के पास घर में छोटे सिलिंडर में गैस लीक होने के बाद अचानक आग भड़क उठी। सिलिंडर तक आग पहुंचने पर कुछ देर बाद वह भी जोरदार आवाज के साथ फट गया। हादसे में युवक फरदीन घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर दमकल एवं नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Trending Videos
मोहनी बाबा इलाका निवासी राजू अपनी पत्नी कांति एवं बेटे गोलू के साथ किराये के मकान में रहता है। मंगलवार सुबह राजू काम के सिलसिले में बाहर चला गया। घर में पत्नी कांति बेटे के साथ अकेली थी। दोपहर घर में पांच किलो क्षमता का छोटा सिलिंडर रिफिल कराकर लाए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 3:50 बजे गोलू गैस जलाने पहुंचा लेकिन पाइप और रेगुलेटर ठीक से कसा न होने से गैस रिसने लगी। थोड़ी देर में गैस की गंध अगल-बगल के घरों में पहुंच गई। उसी बीच गोलू दोबारा गैस जलाने पहुंच गया।