Jhansi: Accused absconding with Rs 69.78 lakh of railway ticket booking money injured in police encounter

झांसी पुलिस ने मुठभेड़ में रेलवे टिकट बुकिंग का करीब 70 लाख रुपए लेकर फरार आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो युवकों को पकड़ा है। झांसी रेलवे स्टेशन के टिकट घर से 69.78 लाख रुपये लेकर प्राइवेट कंपनी का कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू चंपत हो गया था। उसे यह पैसा बैंक में जमा करना था लेकिन जमा न होने की जानकारी मिलने पर रेलवे और बैंक अफसरों में खलबली मच गई थी। आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाना नवाबाद में अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी को तलाशने में जुट गई थी।
कंपनी मैनेजर गौतम गर्ग ने पुलिस को बताया था कि स्टेशन पर 10 से 12 अक्तूबर तक टिकट बिक्री के कुल 69,78,642 रुपये थे। सोमवार को यह पैसा एसबीआई की शाखा में जमा कराने के लिए अंशुल निकला लेकिन देर शाम तक बैंक में पैसा जमा नहीं हुआ। ग्वालियर से कंपनी के अधिकारी यहां बुलाए गए। उन लोगों ने अंशुल की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। कंपनी ने नवाबाद पुलिस को सूचना दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *