
{“_id”:”68fd9d73e6cfc9980e06e92d”,”slug”:”video-jhansi-accused-absconding-with-rs-6978-lakh-of-railway-ticket-booking-money-injured-in-police-encounter-2025-10-26″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: रेलवे टिकिट बुकिंग का 69.78 लाख लेकर फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी पुलिस ने मुठभेड़ में रेलवे टिकट बुकिंग का करीब 70 लाख रुपए लेकर फरार आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो युवकों को पकड़ा है। झांसी रेलवे स्टेशन के टिकट घर से 69.78 लाख रुपये लेकर प्राइवेट कंपनी का कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू चंपत हो गया था। उसे यह पैसा बैंक में जमा करना था लेकिन जमा न होने की जानकारी मिलने पर रेलवे और बैंक अफसरों में खलबली मच गई थी। आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाना नवाबाद में अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी को तलाशने में जुट गई थी।
कंपनी मैनेजर गौतम गर्ग ने पुलिस को बताया था कि स्टेशन पर 10 से 12 अक्तूबर तक टिकट बिक्री के कुल 69,78,642 रुपये थे। सोमवार को यह पैसा एसबीआई की शाखा में जमा कराने के लिए अंशुल निकला लेकिन देर शाम तक बैंक में पैसा जमा नहीं हुआ। ग्वालियर से कंपनी के अधिकारी यहां बुलाए गए। उन लोगों ने अंशुल की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। कंपनी ने नवाबाद पुलिस को सूचना दी।