Jhansi accused caught Drug dealer employee kidnapped accused caught in Datia

गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


शुक्रवार की दोपहर सीपरी बाजार थाना इलाके के अंबावाय से एक दवा कारोबारी के कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया। जिसे दतिया पुलिस ने नाकेबंदी कर छुड़ा लिया। चार अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया गया।

दवा कारोबारी टिंकू के यहां काम करने वाले राघवेंद्र पांचाल गांव-गांव में जाकर कैंप लगाकर आयुर्वेदिक दवाएं बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार को वह दवा बेचने सीपरी बाजार थाना इलाके के अंबावाय गए हुए थे। यहां कार से आए चार बदमाश उनका अपहरण कर ले गए। बदमाश राघवेंद्र को लेकर दतिया की ओर गए हुए थे।

सूचना पर दतिया पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। इसके बाद अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया गया और राघवेंद्र को उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया। दतिया के एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के पास से खिलौना पिस्तौल बरामद की गई है।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका राघवेंद्र के मालिक से 15 लाख रुपये का लेनदेन था, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल, झांसी पुलिस मामलेे की पड़ताल कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *