{“_id”:”689af80c5ad9ccb13d08fcfa”,”slug”:”jhansi-sameer-arya-turned-out-to-be-afraz-ali-friendship-as-hindu-on-facebook-now-pressure-for-marriage-2025-08-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: अफराज ने नाम बदलकर हिन्दू युवती को फंसाया, धोखे से निकाह करने की थी योजना, गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मऊरानीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिन्दू युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और विश्वास में लेकर युवती के साथ फिजिकल रिलेशन बनाता रहा।
थाना में पीड़िता के परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मऊरानीपुर में एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिन्दू युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और विश्वास में लेकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती को उसकी जानकारी हुई तो वह उससे दूर होने लगी। लेकिन अफराज उस पर निकाह का दबाव बनाने लगा। पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की फेसबुक पर समीर आर्य से दोस्ती हो गई। जबकि समीर आर्य की सही पहचान मुस्लिम युवक अफराज अली है। युवती को हिन्दू होने का सबूत भी फोटो के माध्यम से भेजा। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा। और विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो युवती ने बातचीत बंद कर दूर रहने की बात कही। जिसके बाद आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं आत्महत्या कर परिवार को फसाने की भी धमकी दी।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उक्त आरोपी युवक आज पीड़िता के घर पहुँचा और जबरन निकाह करने फोटो वीडियो वायरल करने की बात करते हुए घर के सामने जहर खाकर जान देने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते उसने जहर की पुड़िया फाडी और मुह में डाल ली। जिसे युवती के परिजन स्वास्थ्य केंद्र लाये। जहां पता चला कि जहर खाने का ड्रामा किया था। बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग की है।