निर्वाचन आयोग की प्रारंभिक जांच में 1.74 लाख डुप्लीकेट मतदाता पकड़े गए हैं। अब एक मतदाता का नाम एक ही जगह पर करने के लिए कसरत शुरू कर दी गई है। इसके लिए 770 बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारी पंचायत अखिल कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अगले साल 26 मई एवं जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल जुलाई 2026 में खत्म हो जाएगा। पंचायत चुनाव कराने के लिए अभी से मतदाताओं को जोड़ने और हटाने के साथ ही डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम एक स्थान पर करने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एआई तकनीक से यह गड़बड़ी पकड़ में आई है। किसी मतदाता का नाम एक से अधिक जगह है तो उससे पूछकर नाम एक स्थान पर किया जा रहा है।
ई-बीएलओ एप का इस्तेमाल करने की सलाह
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर्यन सिंह ने बीएलओ के कार्य की समीक्षा की। बताया गया कि उनके यहां 496 ग्राम पंचायतों में 770 बीएलओ मतदाता सूची में संशोधन के लिए लगाए गए हैं। 550 बीएलओ ई-बीएलओ एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि 220 अभी भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी को ई-बीएलओ एप का इस्तेमाल करने का आदेश दिया।
विकास खंड बबीना में 31529, बड़ागांव में 17476, चिरगांव में 19910, मोठ में 22369, बंगरा में 26968, मऊरानीपुर में 24955, गुरसराय में 16816, बामौर में 14807 मतदाता डुप्लीकेट मिले हैं।