
{“_id”:”68ff2af4a55aff613a0c253c”,”slug”:”video-jhansi-all-india-dangal-organized-garautha-mla-giving-information-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: अखिल भारतीय दंगल का आयोजन, जानकारी देते गरौठा विधायक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को मोंठ के किले के मैदान में अखिल भारतीय दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने दाव-पेंच दिखाए। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने पहलवानों का खूब उत्साहवर्धन किया। दंगल देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन भी हुए।
दंगल का उद्घाटन उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ के सभापति जमुना प्रसाद कुशवाहा, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, महापौर बिहारीलाल आर्य, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल ने किया।