पिता की डांट से नाराज होकर युवक ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी है और गहरे पानी में जाकर लापता हो गया है।

अनिकेत
– फोटो : संवाद
{“_id”:”68b1930d5914c8fd1f0f404f”,”slug”:”jhansi-angry-at-his-father-s-scolding-a-young-man-jumped-into-the-betwa-river-divers-are-searching-for-him-2025-08-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: पिता की डांट से नाराज युवक बेतवा नदी में कूदा, तलाश में जुटे गोताखोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनिकेत
– फोटो : संवाद
पूंछ थाना क्षेत्र में युवक ने एरच पुल से सैकड़ों फीट नीचे बेतवा नदी में छलांग लगा दी। बताया गया कि पिता की डाट से नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया है। युवक की तलाश के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी 21 वर्षीय अनिकेत बाल्मिकी को उसके पिता बृजबिहारी ने किसी बात को लेकर डांट-फटकार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर शुक्रवार करीब 10 बजे वह घर से भाग गया। सुबह करीब 11 बजे वह पूंछ थाना क्षेत्र में एरच-पुल से बेतवा नदी में कूद गया। अधिक पानी होने से वह नदी में डूबकर लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।