संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Fri, 29 Aug 2025 05:17 PM IST

पिता की डांट से नाराज होकर युवक ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी है और गहरे पानी में जाकर लापता हो गया है।


Jhansi: Angry at his father's scolding, a young man jumped into the Betwa river, divers are searching for him

अनिकेत
– फोटो : संवाद



विस्तार


पूंछ थाना क्षेत्र में युवक ने एरच पुल से सैकड़ों फीट नीचे बेतवा नदी में छलांग लगा दी। बताया गया कि पिता की डाट से नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया है। युवक की तलाश के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर लगाए हैं।

loader

Trending Videos

जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी 21 वर्षीय अनिकेत बाल्मिकी को उसके पिता बृजबिहारी ने किसी बात को लेकर डांट-फटकार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर शुक्रवार करीब 10 बजे वह घर से भाग गया। सुबह करीब 11 बजे वह पूंछ थाना क्षेत्र में एरच-पुल से बेतवा नदी में कूद गया। अधिक पानी होने से वह नदी में डूबकर लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *