
{“_id”:”68ff2e6497f495b99108c8ca”,”slug”:”video-jhansi-audience-dances-to-the-songs-of-poetess-anamika-on-stage-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: मंंच पर कवयित्री अनामिका के गाने पर झूम उठे दर्शक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को मोंठ के किले के मैदान में अखिल भारतीय दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने दाव-पेंच दिखाए। इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन भी हुए।शुरुआत में मंच संभालते हुए सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन ‘अंबर’ अपने जोशीले अंदाज में अपनी रचना ‘यूपी में बाबा है…’, और ‘रामभक्त ही करेगा दिल्ली पर राज…’ सुनाईं, जिसे लोगों ने खूब सराहा। आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।