
मऊरानीपुर के मेला जलविहार में विमानों के निकलने को लेकर आपसी भाईचारा दिखाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को निकलने वाला बराबफात जलूस को आज बृहस्पतिवार को बड़ी धूमधाम से निकाला। इसमें बड़ी संख्या लोग शामिल रहे। जुलूस में में बैंडबाजे, डीजे, झांकिया व ढोल-नगाडे बजाने वाली की टोलियां चल रहीं थीं। बारावफात का जुलूस पुरानी मऊ से दुबै चौक, टीकमगढ़ बस स्टैण्ड, बिलैया चौराहा से होते नगर पालिका चौराहे से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। मुस्लिम समाज के धर्मगुरू, मौलाना मुफ्ती व गणमान्य नागरिक शामिल रहे। जुलूस का बजरिया, टीकमगढ़ बस स्टैण्ड, मोदी भवन के पास, चौमुखी माता मंदिर व कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।