Jhansi: Barawafaat procession was taken out, decision was taken to take out Jalvihar a day before

मऊरानीपुर के मेला जलविहार में विमानों के निकलने को लेकर आपसी भाईचारा दिखाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को निकलने वाला बराबफात जलूस को आज बृहस्पतिवार को बड़ी धूमधाम से निकाला। इसमें बड़ी संख्या लोग शामिल रहे। जुलूस में में बैंडबाजे, डीजे, झांकिया व ढोल-नगाडे बजाने वाली की टोलियां चल रहीं थीं। बारावफात का जुलूस पुरानी मऊ से दुबै चौक, टीकमगढ़ बस स्टैण्ड, बिलैया चौराहा से होते नगर पालिका चौराहे से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। मुस्लिम समाज के धर्मगुरू, मौलाना मुफ्ती व गणमान्य नागरिक शामिल रहे। जुलूस का बजरिया, टीकमगढ़ बस स्टैण्ड, मोदी भवन के पास, चौमुखी माता मंदिर व कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *