
{“_id”:”690c58bd5b99be15820fd05d”,”slug”:”video-jhansi-battle-between-the-armies-of-rama-and-ravana-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: राम-रावण की सेनाओं के बीच युद्ध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बुधवार को एरच में पारंपरिक रूप से रावण के पुतले का दहन हुआ। इस अवसर पर मां काली और चौंसठ योगिनी के दरबार की शोभा यात्रा निकाली गई। राम-रावण की सेनाओं के बीच पारंपरिक रूप से युद्ध हुआ। आयोजन में लगभग तीन सौ कलाकारों ने हिस्सा लिया। आयोजन को देखने के लिए आस-पास के दर्जनभर गांवों से ज्यादा से हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।