थाना सकरार इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर अवारा पशु से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
{“_id”:”68970b100aea6294b40cb6ab”,”slug”:”jhansi-bike-rider-dies-after-colliding-with-an-animal-on-the-highway-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: हाईवे पर अन्ना जानवर से टकराकर बाइक सवार की मौत, घर आते वक्त हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
झांसी-मऊरानीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्ना जानवर से टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एमपी जिला निवाड़ी अन्तर्गत ग्राम ढिमरपुरा निवासी 28 वर्षीय मोनू रायकवार पुत्र हरनारायण बाइक से 8 अगस्त की देर रात कटेरा अपने मामा के यहां से घर वापिस आ रहा था। इस दरम्यान करीब 11:30 बजे वह जैसे ही थाना सकरार क्षेत्र धनाई ओवर ब्रिज के पास पहुंचा अचानक अन्ना जानवर से टकराकर गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे बंगरा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।