Jhansi: BJP regional president Prakash Pal said- SIR should be installed in the entire country, watch video

बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने झांसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी के लिए हर पार्टी का पोलिंग एजेंट बनता है। उसी वक्त वह कह सकता है कि मतदान में गड़बड़ी हो रही है। परिणाम आने के बाद साल दो साल बाद नरेटिव सेट करो यह सही नहीं है। अमेठी, रायबरेली में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक को वोट एकदम लाकर बनवाए गए। यह बीएलओ ने कैसे किया। मैं इसी का शुद्धिकरण करना चाहता हूं। चुनाव आयोग एसआईआर बनाया है। मैं कहता हूं पूरे देश में एसआईआर लगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *