
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी बड़ागांव निवासी फोटोग्राफर जितेंद्र प्रजापति का कत्ल उसके ही खास दोस्त ने गला घोंटकर किया था। करीब चार महीने पुराने इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि फोटोग्राफर ने अपने दोस्त की प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाए थे। इसके अलावा दोस्त और प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करता था। इससे परेशान होकर ही उसके दोस्त ने फोटोग्राफर की हत्या कर दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक नौ फरवरी को बड़ागांव के गांधीनगर निवासी जितेंद्र (20) का शव ग्वालियर के सैतोल गांव के पास नहर से बरामद हुआ था।