गुरसरांय थाना क्षेत्र के बिरारी मोजा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत में लगे बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला है । घटना की जानकारी खेत मालिक विजय सिंह ने 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुरसरांय वेद प्रकाश पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक का नाम टीचर्स कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय मुरली उर्फ बब्बू नामदेव बताया गया है। मुरली चार बहनों और दो भाइयों में पांचवे नंबर का था। एक मिठाई की दुकान पर काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के पिता शत्रुघ्न नामदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को पिछले कई दिनों से किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकियां दी जा रही थीं। उनका मानना है कि यह कोई साधारण आत्महत्या नहीं। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे मुरली ने घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था। इसके कुछ घंटे बाद उसकी लाश खेत में पेड़ से लटकी मिली। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं।
थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की गहन जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सुनिये मृतक के पिता ने क्या कहा…