
{“_id”:”68f38252569fc19f170a16cc”,”slug”:”video-jhansi-bribe-video-from-baruasagar-diet-goes-viral-creates-stir-in-the-education-department-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: बरुआसागर डायट से रिश्वत का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरुआसागर डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) का बताया जा रहा है। कॉलेज के अंदर एक शख्स कुछ कागजों के साथ पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह प्रवक्ता है। जो शख्स पैसा ले रहा है वह वीडियो में कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि कागज पूरे नहीं है इसके बाद सामने खड़ा व्यक्ति पैसे देते हुये कह रहा है देख लीजिए सभी कागज है। हालांकि इस मामले में डायट प्राचार्य राजू राणा का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। मगर अभी तक किसी ने शिकायती पत्र नहीं दिया है। शिकायती पर प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।