बुंदेलखंड विवि के कैंपस व संबद्ध कॉलेजों के यूजी-पीजी पाठ्यक्रम के ऑनलाइन परीक्षा फार्म रविवार को भी नहीं भरे जा सके। इसकी वजह समर्थ पोर्टल पर तकनीकी खामी है। बीयू प्रशासन का कहना है कि दीपावली की छुट्टी के बाद जब विवि खुलेगा, तब दिक्कतों का निस्तारण किया जाएगा।
वहीं, आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भले ही 31 अक्तूबर अंतिम तिथि रखी गई है मगर इसका बढ़ना तय है। बीयू कैंपस तथा संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया विगत तीन-चार दिन पहले खत्म हुई है। इसके साथ ही बीयू प्रशासन ने शिक्षा सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के फार्म समर्थ पोर्टल पर भरवाना शुरू कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने आदेश दिए है कि 31 अक्तूबर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि है। इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (गृहविज्ञान), एमए, एमकॉम, एमएससी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम बी.टेक, बीए-बीएससी ऑनर्स, बीबीए, बी.फार्मा, बीपीएड. एलएलबी, बीएससी कृषि, एमएससी की विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म पोर्टल (https://bujhansi.samarth.edu.in) पर भरे जा रहे हैं। दीपावली के बाद समर्थ पोर्टल पर आई दिक्कतों का निस्तारण किया जाएगा।