बुंदेलखंड विवि में पीएचडी कोर्स की काउंसिलिंग को शुरू हुए तीन दिन गुजर चुके हैं मगर विवि की वेबसाइट पर कार्यक्रम अपलोड नहीं किया गया है। एकेडमिक निदेशक के निर्देश पर भी कार्यक्रम अपलोड न होने से विवि परिसर में तरह-तरह की चर्चा है। एक नवंबर से विवि के सभाकक्ष में 13 विषयों की काउंसिलिंग और साक्षात्कार चल रहा है लेकिन इनका कार्यक्रम सोमवार की शाम तक विवि की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ है। इस वजह से विद्यार्थियों को काफी दिक्कत हो रही है।

एकेडमिक निदेशक प्रो. एसपी सिंह का कहना है कि कई बार साइट पर कार्यक्रम अपलोड करने के लिए कहा जा चुका है। बीयू ने 47 विषय में पीएचडी कोर्स वर्क की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को कराई गई थी। रिजल्ट सात अगस्त को जारी कर दिया गया। परिणाम में दिव्यांग, ओबीसी, एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को पांच फीसदी अंकों की छूट दी। नेट, जेआरएफ को प्रवेश परीक्षा से छूट दी। इसके बाद 1170 अभ्यर्थी को काउंसिलिंग एवं साक्षात्कार के लिए चुना गया। भूगर्भ विभाग ने आठ अक्तूबर को काउंसिलिंग करवा ली। अब 13 विषयों की काउंसिलिंग शुरू हो गई है, जिसकी सूचना विद्यार्थियों को व्हाट्सएप व मेल से दी है। इस वजह से अन्य विषयों के विद्यार्थी परेशान हैं।

कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार तक विवि की वेबसाइट पर पूरा कार्यक्रम अपलोड करवा दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *