बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत झांसी, ललितपुर, जालौन आदि स्थानों में बनाए गए मंडी स्थल समेत अन्य निर्माण कार्यों में 5.49 करोड़ रुपए का अधिक भुगतान करने के आरोप में मंडी परिषद के आठ वरिष्ठ अफसर के खिलाफ नवाबाद थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मंडी परिषद के उपनिदेशक (निर्माण खंड) विजय प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया बुंदेलखंड पैकेज के जरिए झांसी इकाई के अंतर्गत विशिष्ट मंडी स्थल समेत कई निर्माण कराए गए। इनमें पीडब्ल्यूडी के शेड्यूल रेट से काफी अधिक पैसों का भुगतान किया गया। इस मामले की पिछले करीब 3 साल से विभाग में आंतरिक जांच चल रही थी। प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद कमेटी ने इन अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की आदेश दिया था। उसके आधार पर नवाबाद थाने में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता गोपाल शंकर, तत्कालीन उपनिदेशक एसएनपी यादव, तत्कालीन उपनिदेशक निर्माण केके गुप्ता, तत्कालीन उपनिदेशक अकरम हुसैन खान, तत्कालीन उपनिदेशक जितेंद्र यादव, तत्कालीन प्रभारी उपनिदेशक मृदुल मधु कांत, तत्कालीन उपनिदेशक निर्माण सुरेश चंद्र गोयल के खिलाफ गबन समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की विवेचना कराई जा रही है।